जैसे तो तैसा… नशे में पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने वाला अब चल भी नहीं पा रहा ठीक से

इंदौर। एरोड्रम इलाके में शराब के नशे में पुलिस की पिटाई करने वाले बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी के पहले पुलिस से भागने की फिराक में वह अपने हाथ-पैर तुड़वा बैठा। पुलिस ने मरहम-पट्टी कराने के बाद उसी के इलाके में जुलूस निकाला।

पुलिस ने उससे उठक-बैठक भी लगवाई। एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक गांधीनगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल जयप्रकाश जायसवाल शुक्रवार दोपहर दो बजे वेंकटेश नगर से गुजर रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत्त दिनेश प्रजापति (32) बाइक लहराते हुए गुजर रहा था।

काम की बात… बिना किसी परेशानी के इन तरीकों से करें लैपटॉप की सफाई

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

जयप्रकाश ने उसे टोका जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। दिनेश ने जयप्रकाश पर लाठी से हमला कर दिया। दिनेश काफी देर तक लाठी से कांस्टेबल जयप्रकाश को पीटता रहा। कांस्टेबल जैसे-तैसे जान बचाकर मौके से भागा। वहां मौजूद लोग कांस्टेबल जयप्रकाश की मदद करने के बजाय घटना का वीडियो बनाते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

देहरादून… ओएफडी कर्मचारी से साइबर ठगी

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दिनेश प्रजापति को पकड़ लिया था। रविवार को इलाके में पैदल उसका जुलूस निकालने के साथ उससे उठक-बैठक भी करवाई गई। इस दौरान वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

काम की बात… कपड़ों को महकाने के लिए धोते समय करें इन चीजों का इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी परफ्य़ूम की जरूरत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *