उत्तराखंड…राहत : तेज हवा के बाद हल्की बारिश, मौसम हुआ सुहावना

हल्द्वानी। लगातार गर्मी झेल रहे लोगों को बुधवार को कुछ राहत मिली। मौसम दोपहर से बदलने लगा। शाम करीब साढ़े चार बजे से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तेज हवा चलने लगी थी। हरिद्वार क्षेत्र में आधे घंटे तक अंधड़ चलने के बाद हल्की बारिश हुई। हल्द्वानी क्षेत्र में सात बजे के लगभग अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान गिर गया। इस बीच करीब एक घंटे तक शहर में बिजली गुल रही।


आज जानते ही है कि मार्च और अप्रैल से ही इस बार गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे थे। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज हवा चलने व बारिश पूर्वानुमान लगाया था। दोपहर बारह बजे से ही शहर में मौसम बदलने लगा था और हल्के बादल छाए। दोपहर करीब डेढ़ बजे बादल घने होने शुरू हो गए। और मौसम गुम हो गया।

मई में दोपहर में बादल छाने और हवा चलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। हवा चलने से शहर में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। आधे घंटे बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। लगातार रिमझिम बारिश होने से गर्मी में लोगों को कुछ सुकून मिला। हल्द्वानी के आसमान में अभी भी बादल गरज रहे हैं। और आसमानी बिजली चमक रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *