सितारगंज…नशे में आबकारी विभाग : शिकायत के लिए दे दिया महाराष्ट्र की महिला का नंबर, इंस्पेक्टर फोन उठाते नहीं
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। आबकारी विभाग के खेल भी निराले हैं। विभाग ने शराब खरीदने में दिक्कत होने पर ग्राहकों के लिए जो नम्बर जारी किए उसमें खामियां ही खामियां है। शिकायत के लिए दिया गया एक नंबर महाराष्ट्र की महिला का है। जबकि आबकारी निरीक्षक फोन ही नहीं उठाते। कुछ स्थानों पर पुराने आबकारी इंस्पेक्टर का ही नम्बर टेंगा है, जिनका तबादला रुद्रपुर हो चुका है। आखिर ग्राहक शिकायत करें तो किसके पास।
आबकारी विभाग की शराब की दुकानों पर आए दिन ग्राहकों से ओवरररेटिंग, बदसुलूकी और ब्रांड नहीं होने की शिकायतें आती रहतीं हैं। हाल ही में विभाग ने सितारगंज की शराब की दुकान पर जुर्माना भी लगाया था। इस रोकने के लिए विभाग ने दुकानों के बाहर विभाग के बैनर लगाएं हैं।
इन पर आबकारी कार्यालय देहरादून, जिला आबकारी अधिकारी और क्षेत्र के इंस्पेक्टर का नम्बर लिया है। शक्तिफार्म में दुकान के बाहर लगे बैनर पर देहरादून आबकारी अधिकारी के बजाय महाराष्ट्र की एक महिला का नम्बर लिख दिया गया है। लोगों को शिकायत है कि देहरादून आबकारी अधिकारी के नंबर पर फोन करने पर महिला फोन उठा रही है।
इसके अलावा क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर को फोन करने पर उनका फोन नहीं उठता है। बताया जा रहा है कि नानकमत्ता की कुछ शराब की दुकानों पर अब तक पुराने आबकारी इंस्पेक्टर का ही नम्बर दर्ज है। उनका तबादला अब रुद्रपुर हो चुका है। ग्राहकों का कहना है कि शराब की दुकानों पर ओवरररेटिंग से लेकर तमाम शिकायतें रहतीं है। किससे शिकायत की जाए समझ में नहीं आता है।
हे भगवान : रंगरूटों को मानव वीर्य पीने को किया मजबूर, थाइलैंड नौसेना का अधिकारी अरेस्ट
आबकारी आयुक्त केके कांडपाल का कहना है कि अगर बैनर पर किसी अन्य का नाम दिया गया है तो गलत है। साथ दुकानों पर नए इंस्पेक्टर का नंबर लिखा जाएगा। साथ ही अगर क्षेत्रीय इंस्पेक्टर फोन नहीं उठाते तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चम्पावत…उपचुनाव : क्या निर्मला गहतोड़ी दिखा सकेंगी धामी को भुवन कापडी जैसा दमखम