हल्द्वानी…गुस्सा : यूथ कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला, WHO की इस रिपोर्ट को पढ़कर चढ़ा युवा कांग्रेसियों का पारा

हल्द्वानी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने आज डब्ल्यूएचओ(WHO ) की रिपोर्ट आने के बाद केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की निक्क्मी सरकार कोविड काल जैसे संवेदनशील समय में लोगों को बचाने में पूरी नाकाम रही ।

साथ ही लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करके सत्ता के अंहकार में कोविड की वजह से मृत्यु आंकड़े छिपाती रही । जबकि ऐसे समय में कांग्रेस भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाती रही । पूरे देश में कांग्रेस ने पीड़ित लोगो की हरसभंव मदद की ।

देहरादून… काशीपुर निवासी एलएलबी पास युवक ने ट्रेन के एसी कोच से उड़ाया फोन, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 47 से 48 लाख लोगो की जान गई । जो सरकार के लिए बहुत निंदनीय और शर्मसार करने वाली खबर है । इस रिपोर्ट को लेकर युवक कांग्रेस ने आज बुधपार्क में मोदी सरकार का पुतला फूंका।


यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि महामारी में मारे गये लोगो के परिवारों को चिन्हित करके सरकार अपने वायदे के अनुसार प्रत्येक परिवार को 4 लाख रूपये मुवावजा दिया जाये। सरकार कहीं ना कहीं कोविड-19 के समय कोरोना के कारण हुई मौतों के आंकड़े को छुपा कर यह प्रमाणित कर चुकी है कि भाजपा सरकार निरंकुश है ।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

आंकड़े को छुपाकर भाजपा की नियत साफ है कि वह देश के आम नागरिक के हित में कोई ठोस कदम उठाना नहीं चाहती। साथ ही मृतकों के परिजनों को जो मुआवजा राशि देने का भाजपा सरकार ने वादा किया था उससे वह पीछे हट रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण


विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप युवा कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य,जिला महासचिव पंकज कुमार आर्या,जिला महासचिव वीर बिष्ट,विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी,विधानसभा सचिव रवि आर्य,विशाल भारती,सुजल सचिन,सिद्धांत जोशी,बॉबी नगरकोटी, अंशुमन आर्य,चंदन ब्रजवासी,गौरव सामन्त,करण सिंगवाल,आदर्श,तनुज राजपूत,हितेश जोशी,सुजल,हिमांशु तिवारी,निखिल,हेम पांडे,समेत दर्जनों युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के चार आरोपी नगदी, जेवर और कार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *