नई दिल्ली…ब्रेकिंग : जस्टिस धूलिया और परदीवाला बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, जारी हुई अधिसूचना
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के अनुशंसा पर उत्तराखंड मूल के और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जमशेद बुर्जोर परदीवाला को पदोन्नत करते हुए सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की अधिसूचना केंद्र ने जारी कर दी।इस तरह सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कॉलेजियम ने सिफारिशें कीं।
इसी के साथ उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई है। लेकिन 10 मई और 7 जून को जस्टिस विनीत सरन और एल नागेश्वर राव की सेवानिवृत्ति होने वाली है।
जस्टिस धूलिया का जन्म 10 अगस्त, 1960 को लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून और इलाहाबाद में हुई थी। वे सैनिक स्कूल लखनऊ के छात्र भी रहे हैं। उनकी ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई है।
उन्हें 2004 में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था। उन्हें नवंबर 2008 में उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और बाद में चीफ जस्टिस भी बने।