रूद्रपुर…BREAKING : हथियारों के जखीरे के साथ यूपी के तीन तस्कर गिरफ्तार, अब आएगी स्थानीय गुंडों की बारी

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस व एसओजी ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कियाहै। उनके हवाले से बड़ी संख्या में अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में शहर के कई बड़े अपराधियों से सम्बंध होने के साथ ही उन्हें हथियार सप्लाई की बात कबूल की है‌। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस की इस सफलता पर पुलिस व एसओजी टीम को पांच हजार का ईनाम देने का ऐलान किया है।


सोमवार को कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी पत्रकारों को जानकारी दी कि जिले में काफी समय से यूपी व अन्य राज्यों से अवैध हथियारों के सप्लाई की सूचना मिल रही थी। जिसपर एसओजी उधमसिंह नगर की टीम को सक्रिय किया गया था ।

हल्द्वानी…खबर सच है: दहेज के लालची ससुरालियों ने ढाए ऐसे सितम कि तलाक के केस के बाद बहू पहुंच गई पुलिस की शरण, मुकदमा दर्ज

मुखबिरों से एसओजी को जानकारी मिली कि मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के युवक ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा उक्त जानकारी को पुख्ता किया गया तो पता चला कि जानकारी सही है।

चंपावत…उपचुनाव: भाजपा के पुष्कर सिंह धामी ने शक्तिप्रदर्शन करके कराया नामांकन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: 23 किग्रा प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसओजी की टीम ने रविवार को चैकिंग के रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे पर बाइक पर सवार आरोपी 18 वर्षीय प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प को पकड़ा।

हिमाचल…विधान भवन के गेट पर खालिस्तान के बैनर लिखने के मामले में पन्नू के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा, सीसीटीवी कैमरे न लगने पर उठे सवाल

उसके साथ ही 21 वर्षीय यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद को भी भी पकड़ा गया। उनके पास से 315 बोर के 5 तमंचे, 315 बोर के 10 कारतूस जिन्दा व 22 बोर रिवाल्वर के 67 जिंदा कारतूस,22 बोर पिस्टल के 06 जिंदा कारतूस व 2 अदद मोबाइल फोन व 01 बाइक बरामद हुई।

उत्तराखंड…राजनीति : त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत को राज्‍यसभा में भेजने की तैयारी में भाजपा


एसएसपी के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध हथियारों और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया। पूछताछ में प्रदीप राजपूत ने बताया कि ट्रांजिट कैम्प में इसी वर्ष अमित की हत्या में जेल गये मुख्य आरोपी रोहित सरकार से उसके नजदीकी संबंध हैं और रोहित ही उसे अपराध की दुनिया में लेकर आया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, परिचालक घायल

चंपावत…उपचुनाव: भाजपा के पुष्कर सिंह धामी ने शक्तिप्रदर्शन करके कराया नामांकन


रोहित सरकार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में पहले से ही आबकारी अधि0, आर्म्स एक्ट, व मारपीट के अभियोग दर्ज हैं। प्रदीप राजपूत ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ही अपराधी प्रमोद राठौर व नन्द पुत्र सालीराम, सत्ता कोली निवासी रम्पुरा रुद्रपुर, रमजानी निवासी पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर से रोहित सरकार के माध्यम से मित्रता होने व रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई लोगों को अवैध अस्लाह एवं कारतूस मुहैया कराने की बात कबूली तथा प्रदीप राजपूत व यश ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल गये रोहित सरकार को भी उसने ही ​हथियार उपलब्ध कराये थे।

उत्तराखंड…ये क्या : वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का बना रहा दवाब

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल संकट: आक्रोशित महिलाओं ने रोकी आवाजाही, दिखाया अपना रौद्र रूप

अस्लाह की मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत व यश ठाकुर से 110 रुपये के हिसाब से कारतूस व 25000 रुपये के हिसाब से माऊजर व 2500रुपये के हिसाब से तमंचा मंगाता है और पैसों का लेनदेन गूगल के माध्यम से करते हैं। यश ठाकुर मुरादाबाद के अलग अलग स्थानों से उक्त हथियार मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत को उपलब्ध करता है। स्थानीय स्तर पर प्रदीप राजपूत व यश रमजानी निवासी ट्रांजिट कैम्प से भी हथियार लेता है।

उत्तराखंड… मौसम : आने वाले दिनों में और तपेंगा तराई, पहाड़ों से भी सिमटेंगे बादल

चैकिंग के दौरान ही एसओजी की उक्त टीम द्वारा रवि राय पुत्र रामा राय निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर से एक अवैध पिस्टल व 32 बोर का एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया। रवि राय ने यह पिस्टल अपने मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार से लाने की बात बतायी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनके साथियों को दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने एसओजी व पुलिस की टीम को पांच हजार रूपये का ईनाम देने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *