उत्तराखंड… मौसम : आने वाले दिनों में और तपेंगा तराई, पहाड़ों से भी सिमटेंगे बादल

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से पर्वतीय जिलों में बारिश हो रही है। लेकिन मैदानी इलाकों की झोली में गर्मी से मामूली राहत के सिवाए कुछ खास नहीं आया है।

अब चिंता बढ़ाने वाली खबर यह है कि आने वाले तीन—चार दिनों में अधिकतम तापमान और उछाल मारने जा रहा है। 11 मई तक मैदानी क्षेत्रों में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है। पर्वतीय जिलों में ये 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

हल्द्वानी… फतहपुर का आतंक : आदमखोर मिला नहीं एक महीने जंगल में भटकने के बाद गुजरात की टीम वापस लौटी


नौ मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है।

हल्द्वानी…उपलब्धि : वैंडी स्कूल गौलापार के प्रबंधक विकल और प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, बधाईयों का तांता

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

इस दौरान तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलने का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। 10 और 11 मई को भी पर्वतीय क्षेत्रों में इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है। इससे मैदानी क्षेत्रों में गर्मी पडे़गी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *