हल्द्वानी…ब्रेकिंग : परिवार गया था शादी में लखीमपुर, चोरों ने बंद घर से नकदी जेवरात के साथ उड़ा लिया पीड़ित के बेटे को सरकार से मिला टेबलेट
हल्द्वानी। विवाह समारोह में अपनी ससुराल खीरी लखीमपुर गए एक शख्स के खाली घर को चोर खंगाल गए। लौटकर आए पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। मामला वनभूलपुरा पुलिस थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरनिगम के वार्ड नंबर 14 के टनकपुर रोड, जवाहर नगर निवासी सोवरन देवल 7 मई को अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल लखीमपुर खीरी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए चला गया था।
इस बीच चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ कर अंदर से सामान की चोरी करली। दस मई को फोन पर पड़ोसियों ने उसे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद सोवरन देवल परिवार के साथ अपनी ससुराल से वापस लौट आया।
पुलिस को दी गई तहरीर में उसने कहा है कि चोरोें ने घर में रखे सोने की 1 जोड़ी झूमकी, सोने की 2 अंगूठी, चांदी की एक जोड़ी पायल,एक लावा कम्पनी का कीपेड व स्कूल से उसके बेटे को मिला एक लेनोवो कम्पनी का टेबलेट व 66हजार पांच सौ रूपये की नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सोबरन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चोरों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।