लालकुआं… …ब्लैकमेलिंग: हल्दूचौड़ के बुजुर्ग से ब्लैकमेलरों ने कर ली एक लाख की वसूली, अब बना रहे और रूपयों के लिए दवाब

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ क्षेत्र के दुम्काबंगर के एक बुजुर्ग से वीडियो कालिंग के बाद अश्लील एडिट वीडियो बनाकर ठगों ने एक लाख रूपये की वसूली भी कर ली। ब्लैकमेलरों का इससे भी जी नहीं भरा तो उन्होंने और पैसों की मांग शुरू कर दी। आखिर में हार कर बुजुर्ग ने अपने पुत्र को मामले की जानकारी दी और उसने पुलिस के सामने पूरी रामकहानी कह सुनाईफ पुलिस ने ममला दर्ज करके ठगों के तलाश शुरू कर दी है।


मिल रही जानकारी के अनुसार दुम्का बंगर निवासी एक बुजुर्ग से वीडियो काल के माध्यम से बातचीत के बाद कुछ ही देरमें ब्लैक मेलरों ने अश्लील वीडियो तैयार करके उन्हें भेज दी। उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने एक लाख रूपये नहीं दिये तो इस वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा।

लालकुआं…हे भगवान : 700 रूपये के लिए हुआ पड़ोसियों में महाभारत, दो माह की गर्भवती का गर्भ गिरा, मुकदमा दर्ज

डरे हुए बुजुर्ग ने एक लाख रूपये ठग को उसके बताए खता नंबर पर भेज दिए। लेकिन यह तो शुरूआत भर थी। इसके बाद तो ठग अलग अलग नंबरों से काल करके उनसे और रूपये मांगने लगे।

उत्तराखंड…ब्रेकिंग : चार धाम यात्रा पर आए तीन और श्रद्धालुओं की मौत, 26 पहुंची मरने वालों की कुल संख्या

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

पीड़ित के बेटे का कहना है कि उसके पिता की स्वास्थ्य ठीक नहीं है और अगले हफ्ते उनका आपरेशन होना है। एक तरफ स्वास्थ्य की दिक्कत और दूसरी ओर ब्लैक मेलरों के फोन इससे परिवार में तनाव बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

कुमाऊं…ब्रेकिंग :  नकली नमक बेच रहे थे चाचा —भतीजा, टाटा के डायरेक्टर  की शिकायत पर दोनों गिरफ्तार

उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि वे उनके साथ न्याय करवाए। पुलिस ने केस दर्ज करके ठगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *