हल्द्वानी…ब्रेकिंग: बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों से 32.60 लाख ठगे, दो दंपतियों पर केस, एक ठग परिवार हल्द्वानी का
काशीपुर। बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 12 लोगों से 32.60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक युवक ने डीआईजी से मामले की शिकायत की थी। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने दो दंपतियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसमें कहा है कि ग्राम कुंडेश्वरी निवासी जगवीर सिंह पुत्र स्व. सोरन सिंह और जगवीर की पत्नी चित्रा देवी से उसकी जान पहचान थी। जून 2015 में चित्रा ने उससे कहा कि उसकी मृदुल विहार हल्द्वानी निवासी रितेश पांडेय पुत्र चंद्रमोहन पांडे और उसकी पत्नी पिंकी पांडे से जान पहचान है। झांसा दिया कि ये दोनों पति-पत्नी सरकारी विभागों में नौकरी लगवाते हैं।
यह भी बताया कि वे अपने बेटे अजय की नौकरी बैंक में लगवा रहे हैं। इसमें 12 लाख का खर्चा आयेगा। इसमें पहले सात लाख रुपये देने होंगे फिर नौकरी लगने के बाद पांच लाख रुपये देने पड़ेंगे। इन लोगों पर विश्वास करके अतुल ने छह लाख रुपये जगवीर और चित्रा के घर इन दोनों को दे दिए। कुछ दिन बाद रितेश व जगवीर ने कहा कि अगर किसी और की भी नौकरी लगवानी हो तो बता देना।
पंतनगर… खनन का खूनी खेल : शांतिपुरी में भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या
इनके झांसे में आकर अतुल के कहने पर सूरज, राजकुमार, प्रभात गौतम, चन्द्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखविन्दर सिंह, महेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, मनोज ने कुल मिलाकर 32 लाख 60 हजार रुपये इन सभी को दे दिए। लेकिन, नौकरी नहीं लगाई।
रुपये लौटाने की बात कहने पर ये सभी गाली-गलौज करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।