हल्द्वानी…सख्ती : अब चौफुला चौराहे से तीनमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग क्षेत्र से अतिक्रमण ध्वस्त करेगा प्रशासन
हल्द्वानी। चौफुला चौराहे से तीनमूर्ति मंदिर तक नहर को कवर कर सड़क के निर्माण को लेकर डीएम के आदेश पर एसडीएम मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम ने लोगों से अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
चेतावनी दी कि यदि खुद अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रशासन द्वारा बल पूर्वक हटाया जाएगा। 2 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बंशीधर भगत के साथ चौफुला चौराहे से लेकर तीनमूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों से संयुक्त निरीक्षण कर नहर कवरिंग के कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए थे।
उत्तराखंड…ट्रांसपोर्टर से साठ हजार रुपये की ठगी
इसी क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस बिष्ट व अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत डीपी पांगती, सहायक अभियंता नगर निगम नवल नौटियाल, तहसीलदार संजय कुमार व राजस्व निरीक्षक के साथ नहर कवरिंग क्षेत्र के सड़क चौड़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग में हुए अतिक्रमण को चिह्नित किया गया।
उत्तराखंड…वीकेंड में तीर्थनगरी ऋषिकेश में होटल, लॉज, कैंप पैक
साथ ही मार्ग में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लोगों से तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि यदि मार्ग में हुए अतिक्रमण को लोगों ने स्वयं नहीं हटाया तो उसे प्रशासन स्वयं ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि नहर कवरिंग क्षेत्र में सड़क के चौड़ीकरण से हल्द्वानी शहर में मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा। यह मार्ग भविष्य में शहर के लिए बाईपास का कार्य करेगा।
गंगोत्री…हादसा : भागीरथी में कूदा मध्य प्रदेश का यात्री, लापता