उत्तराखंड… जेल में बंद पति के इलाज के नाम पर महिला से ठगी
ऋषिकेश। जेल में बंद की पति की तबीयत बिगड़ने और इलाज के नाम पर महिला से रकम ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपी है।
डोईवाला के राजीवनगर निवासी उमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति एनडीपीएस ऐक्ट के मामले में तीन माह से जेल में बंद है। बताया कि बीते रोज एक अनजान व्यक्ति का कॉल उसके पास आया।
कॉलर ने बताया कि जेल में बंद उसके पति का पैर फिसल गया है। इस वजह से सिर पर चोट आई है। साथ ही पैर भी फ्रेक्चर हो गया। पति के इलाज के लिए छह हजार रुपये की आवश्यकता है।
घबराकर उमा ने अनजान व्यक्ति को 3260 रुपये पेटीएम कर दिए। इसके बाद पता चला कि उसके साथ गलत व्यक्ति ने फोन कर ठगी की है। वहीं, डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विक्रम राज पंवार ने बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत मिली है।
पिथौरागढ़…ठगी : नए आभूषण बनाने के नाम पर ज्वैलर्स से लाखों का सोना ले उड़ा, केस दर्ज
मामला जांच के लिए साइबर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।