उत्तराखंड…घनी आबादी में घुसा गुलदार, वन विभाग के रेंजर को किया घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

देहरादून। ऋषिकेश के मीरा नगर में एक गुलदार के आ घुसने से हडकंप मचा हुआ है। अब तक गुलदार वन विभाग के एक रेंजर को घायल कर चुका है। फिलहाल गुलदार मीरानगर के एक बागीचे में घुसा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी उसे पकड़ने के ​के प्रयास में लगे हुए हैं। घायल रेंजर को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


दरअसल आज सुबह जंगल से आया गुलदार मीरानगर मोहल्ले में देखा गया तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे असहज हुआ गुलदार भीड़ से बचने के लिए एक मकान में घुस गया। मकान स्वामी नंद किशोर त्यागी ने इस बता की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जहां से वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

हल्द्वानी…रि ओपन : फिर खुला सरस्वती विहार कालोनी का जितेंद्र शर्मा सुसाइड केस, पत्नी,साली और साले के खिलाफ भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। इस बीच विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी उस घर के अंदर घुस गए जहां गुलदार था। गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया तो इसी दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

हल्द्वानी…वाह जी : जौलासाल करायल में प्रापर्टी डीलर भाइयों ने अपनी जमीन के नाम पर बेच दिया सरकारी पोखर, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

किसी तरह से उनके साथियों ने उन्हें गुलदार के चंगुल से छुड़ा कर चिकित्सालय पहुंचाया। इसके बाद घ्झार से निकल कर गुलदार पास के एक बागीचे में जा घुसा। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : चलती ट्रेन के गेट पर मोबाइल छीना, लूट का शिकार युवक की गिरकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *