हल्द्वानी…भारत विकास परिषद ने पन्याली में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
हल्द्वानी। बहुउद्देशीय सेवा केंद्र ग्राम पनियाली में भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के तत्वावधान में कल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,नगर निगम पार्षद प्रमोद तोलिया, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता, पूर्व रीजनल सचिव एवं शाखा संरक्षक भगवान सहाय, शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज व शिविर संयोजक डॉक्टर अतुल राजपाल द्वारा किया गया ।
शिविर में नगर के संभ्रांत चिकित्सक डॉ. नीलांबर भट्ट,डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. पुनीत गोयल, अनुश्री रावल,डॉ. बृजेश कोहली, डॉ. एनके मेहता, डॉ. अंकिता चांदना एवं डॉ. एनके सराफ ने मरीजों का परीक्षण किया एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर पैथोलॉजी जांच भी आधे दामों पर उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, सचिव अभिषेक मित्तल,कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महिला संयोजिका वैशाली अग्रवाल, सह सचिव सौरभ अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल के द्वारा किया गया। शिविर में ईसीजी,एचबीए 1सी,यूरिक एसिड, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं न्यूरोपेथी की जांच भी निशुल्क की गई। शिविर में कुल 122 मरीजों का परीक्षण हुआ।
हल्द्वानी… मंडी पुलिस चौकी के पास हादसा,एक युवक की मौत, दूसरा घायल
शिविर में एकता अग्रवाल, निधी अग्रवाल, मीनू गुप्ता, शिखा अग्रवाल, मोनिका मित्तल,प्रांतीय महिला संयोजिका पाला मेहता, गीतू केसरवानी, बबिता केसरवानी आदि उपस्थित थे।