उत्तराखंड.. दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, वाहन खरीदने वाला कबाड़ी भी अंदर

देहरादून।  गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने वाहन चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। इनमें एक वारदात राजपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों समेत चोरी के दुपहिया खरीदकर काटने वाले मोटर मैकेनिक/कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। तीनों वाहनों के इंजन और चेसिस और कुछ अन्य सामान इनसे मिला है।


कैंट थाना पुलिस ने बीते दिनों कौशल कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वाहन चोरी को लेकर केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए।

उत्तराखंड…देश को मिलेंगे 288 युवा अफसर, यूपी पहले, उत्तराखंड दूसरे नंबर पर

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि चोरों की पहचान अनमोल कश्यप (24) निवासी ईदगाह कुम्हार मंडी और योगेश साहनी (19) निवासी ईदगाह कुम्हार मंडी के रूप में हुई। दोनों से पुलिस ने चोरी के वाहन की नंबर प्लेट बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

बाप रे… रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो को दबोचा, पिस्टल, सात कारतूस और मैगजीन बरामद

पूछताछ की तो पता लगा कि वह दुपहिया चुराकर कचहरी रोड पर मोटर मैकेनिक और कबाड़ी का काम करने वाले सलमान को बेचते हैं। सलमान की दुकान पर दबिश देकर पुलिस ने पूछताछ की। खुलासा हुआ कि दोनों चोरों ने उसे तीन चोरी के दुपहिया बेचे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

ये क्या… दिल का दौरा पड़ने से एक कैदी की मौत, जेल में दो मोबाइल भी मिले

जिन्हें आरोपी ने काट दिया। इनके इंजन, चेसिस और अन्य पार्ट्स पुलिस ने बरामद किए हैं। सलमान नई बस्ती चंदर रोड का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अनमोल और योगेश ने नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *