हल्द्वानी…नशे के 120 इंजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने एक युवक को नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 120 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह इंजेक्शन, शकील निवासी लाल स्कूल के पास गली नंबर 18 वनभूलपुरा से खरीद कर लाया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
हल्द्वानी…नरभक्षी लौट आया : जंगल में घास लेने गई महिला की बाघ मर डाला
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बीते बुधवार की रात मंगल पड़ाव चौकी पुलिस गश्त करते हुए रामलीला ग्राउंड में पुराने मंच के पास पहुंची। इसी बीच एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।
उत्तराखंड…बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास उपचार के लिए दिल्ली रवाना
पूछताछ में अपना नाम आसिफ अली (26) मूल निवासी बरेली और हाल इंदिरा नगर बताया। तलाशी में उसके कब्जे से नशे के 120 इंजेक्शन बरामद हुए।
आरोपी ने बताया कि कोविड काल में स्मैक समेत शराब, भांग, गांजा, चरस, हेरोइन, ब्राउन शुगर, कोकिन आदि पर सख्ती के बाद अब लोगों ने नशीले दवाइयों का प्रयोग अधिक करना शुरू कर दिया है। यह दवाएं तस्करों को आसानी से उपलब्ध हो जा रही है।