हल्द्वानी…बारिश की चेतावनी : अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश
हल्द्वानी। मौसम विभाग ने आगामी 29 जून को मंडल के समस्त जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए कुमाउं के समस्त जिलाधिकारियों ने आईआरएस प्रणाली में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।
हल्द्वानी…बाप रे बाप : पिता ने सो रहे बेटे पर किया कुल्हाड़ी से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड मौसम विभाग ने 28 जून को कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा 29 जून को चंपवत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर व नैनीताल जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इसी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने आईआरएस प्रणाली में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने को कहा है। ये अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
उत्तराखंड…गैंगवार: बदमाश कुणाल फौजी की बीच चौराहे पर गोली मार कर हत्या
डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क बंद होने पर तत्काल खोलने को कहा है। मैदानी क्षेत्र में जल भराव से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।