कुमाऊं…ये क्या: पुलिस पर युवक को हथकड़ी पहनाकर पीटने का आरोप

रुद्रपुर। मारपीट की शिकायत पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी पर एक युवक को हथकड़ी पहनाकर बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित ने विधायक को मामले की जानकारी दी।

हल्द्वानी…बाप रे बाप : पिता ने सो रहे बेटे पर किया कुल्हाड़ी से हमला

विधायक की शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिये हैं। बगवाड़ा के दरियानगर निवासी शेखर कुमार अपने पिता सुरेश संग खाने की ठेली लगाते हैं। शेखर और सुरेश शनिवार सुबह विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचे।

हल्द्वानी…बारिश की चेतावनी : अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश

बताया कि शुक्रवार रात उनकी ठेली के नजदीक कुछ युवाओं के बीच मारपीट हो रही थी। उन्होंने 100 नंबर पर सूचना दी। कुछ देर बाद बगवाड़ा चौकी से एक सिपाही वहां पहुंचा और शेखर से जानकारी ली। आरोप है कि सिपाही शेखर से ही गालीगलौज करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक सीओ के भरोसे 15 थाने और सात चौकियां

नैनीताल…हादसा: गरमपानी में डंपर कोसी में गिरा, पीलिया झड़वाने आया अधेड़ जिदंगी से हाथ धो बैठा

विरोध करने पर उसने शेखर को हथकड़ी पहना दी और बुरी तरह पीटने लगा। उसे जमीन पर गिराकर घसीटा। परिजनों के रोकने पर भी वह नहीं माना। काफी देर पीटने के बाद सिपाही धमकाते हुये वहां से चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : ट्रेन में महिला का बैग काट कर नगदी-जेवरात उड़ाए

हल्द्वानी…बंद हो चुके जनरल बिपिन जोशी कोविड स्पेशल हास्पीटल का सर्वर चोरी, मरीजों का रिकार्ड, कैमरों की रिकार्डिंग समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां गायब

पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान देख विधायक ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को फोन पर घटना की जानकारी दी। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिपाही पर मारपीट के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

उत्तराखंड…गैंगवार: बदमाश कुणाल फौजी की बीच चौराहे पर गोली मार कर हत्या

मामले में जांच के आदेश दिये हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं, संबंधित युवक पर भी कुछ आरोप हैं, इनकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *