हल्द्वानी…हे भगवान: मकान बनवा रहे डाक्टर साहब के पीछे पड़े चोर, पहले सीसीटीवी कैमरे चुराए, अब उड़ा ली चार लाख की वायरिंग
हल्द्वानी। पशु पालन विभाग के अपर निदेशक डा. बीसी कर्नाटक के पीछे चोर पड़ गए हैं। दरअसल कर्नाटक खन्ना फार्म, तल्ली हल्द्वानी में अपने भवन का निर्माण कर रहे हैं और चोर यहां से उनका कीमती सामान पार कर जाते हैं। इस बार तो चोर उनके मकान में डाली गई बिजली की वायरिंग को ही उड़ा ले गए। तारों की कीमत चार लाख रूपये थी, जबकि उन्हें दोबारा सेवायरिंग कराने में कर्नाटक को दो महीने का समय और लगेगा।
डा. कर्नाटक ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनका तल्ली हल्द्वानी के खन्ना फार्म में निर्माणाधीन मकान से चोरों ने कमरों में डाली गई वायरिंग ही उड़ा ली। घटना 18 जून की है। उन्होंने बताया है कि इससे उन्हें चार लाख रूपये का नुकसान हुआ हैै।
यही नहीं उन्हें दोबारा से वायरिंग कराने के लिए मजबूर होना पड़ा जसमें अब दो महीने का समय लगेगा। उनके अनुसार 18 जून की रात ढाई बजे से सवा चार बजे के बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
उत्तराखंड…अलकनंदा में समाई कार, दो शव बरामद, एक महिला की तलाश जारी
डा. कर्नाटक के अनुसार इससे पहले चोर उनके निमर्णधीन भवन स्थल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी ले उड़े थे। इसकी सूचना उन्होंने मंडी पुलिस को दी थी लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे।
ब्रेकिंग न्यूज…गोदी मीडिया को झटका : डीएनए वाले सुधीर चौधरी जी न्यूज से निकाले गए, बकाया मांगते हुए सौंपा सुभाष चंद्रा को इस्तीफा