हल्द्वानी… प्रतिबंधित BUPINE व AVIL के 50 इंजेक्शनों के साथ वनभूलपुरा पुलिस ने एक को दबोचा, तस्कर का नाम भी पता चला
हल्द्वानी। हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान के गत रात्रि एक युवक को BUPINE व AVIL के पचास प्रतिबंधित इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह व हरिकृष्ण मिक्षा कल रात पौने नौ बजे क्षेत्र पर गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम गश्त करते हुए इंद्रानगर ठोकर से रेलवे ट्रेक की तरफ गई। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को थैला पकड़े अपनी ओर आता देखा।
लेकिन यह व्यक्ति सामने पुलिस को देख उल्टे पांव लौटने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे भाग कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राशिद हुसैन उर्फ रिहान बताया। 25 वर्षीय राशिद वार्ड नंबर 29 के अंतरगत आने वाले सफदर के बगीचे का रहने वाला है।
उसके हाथ में पकड़े गए थैले की तलाशी ली गई तो उसमें BUPINE व AVIL के 25—25 इंजेक्शन मिले। पूछताछ में उसने बताया कि इन नशे के इंजेक्शनों को वह काबुल के बगीचे में मिलने वाले तस्कर से खरीदकर लाया था।
जिसे बेचने के लिए वह रेलवे ट्रेक पर आया था। यहां उसे नशेड़ी मिल जाते थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस आज उसे अदालत में पेश करेगी।