कोरोना…उत्तराखंड : कोरोना के 52 नए केस,दून, हरिद्वार व नैनीताल जिले रहे आज टॉप थ्री

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं, जबकि 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 299 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.98% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,936 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 90,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.84% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है।

हल्द्वानी…बाघ की दो खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 33 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, चमोली में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 6, रुद्रप्रयाग में 1, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 204 मरीज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

सितारगंज…पति या दुश्मन: पति को गुलछरों पर टोकना महिला को पड़ा भारी, ससुरलियों ने की गला दबाकर मारने की कोशिश, केस दर्ज

वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 11,057 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,48,357 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,31,630 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

सितारगंज…सेवा नियमावली के विरोध में उतरे सहकारी कर्मचारी, भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

जबकि 5,26,392 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,75,745 बच्चों को पहली डोज और 2,37,743 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

सितारगंज… अनिलदीप की उन्नतिशील खेती की तारीफ सुनकर खिंचे चले आये डीएम, लिया काले चावल की खीर और पीले तरबूज का स्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *