हल्द्वानी…ये क्या : पहले तीन युवकों को शहर में घुमाया और फिर शराबियों से पिटवा दिया, एक गंभीर

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर घुमाने के बाद एक युवक तीन युवकों को मंडी वाइन शॉप पर ले गया। जहां खुद शराब पीने के बाद उसने आठ से दस लोगों से उन लोगों को पिटवा दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के बड़े भाई ने कल कोतवाली पहुंच कर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई की शाम सात बजे डहरिया के सत्यलोक कालोनी निवासी गोविंद गैड़ा, उसके भाई नीरज गैड़ा व उसके साथी कार्तिक वर्मा को ईको टाउन से हरीश बृजवासी नामक युवक अपनी सफारी गाड़ी से काठगोदाम घुमाकर लाया। इसके बाद सातबजे के लगभग उसने कहा कि आप लोगों को हल्द्वनी शहर घुमा कर लाते हैं। रात लगभग 9 बजे के लगभग हरीश उन्हें लेकर मण्डी वाइन शाँप पहुंचा।

हल्द्वानी…हल्द्वानी से धौलाखेड़ा इंटर कालेज पढ़ने ​गई छात्रा दो दिन से लापता

यहां उसने कहा कि आपलोग कुछ खा लें और में थोड़ी से शराब पी लेता हूूं। यह कहते हुए वह वाइन शाप के बगल में पड़े खाली प्लॉट पर जाकर बैठ गया। जहां पहपलेसेआठ दस लोग बैठे शराब पी रहे थे। पीते पीते हरीश बृजवासी उन लोगों से बातचीत करने लगा और कुछ ही देर में वे सभी लोगों ने गोविंद के भाई नीरज गैड़ा पर लाठी डंडो व हाकियों ने से हमला बोल दिया।

सुप्रभात…आज का पंचांग, धनवान बनने के दस उपाय, आज होने वाली परीक्षा और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

वे उसे गालियां भी दे रहे थे। हरीश बृजवासी उन लोगो को नीरज को मारने के लिए और उकसा रहा था तथा कह रहा था कि अगर मार ही रहे हो तो इसे जान से मार दो, इसके घऱ वालो ने मेरे ऊपर एक मुकदमा करा है, और अब ये राजीनामा नहीं कर रहे हैं। गोविंद व उसके साथी कार्तिक वर्मा के जोर से हल्ला करने पर सभी लोग नीरज को को मरा हुआ समझकर भाग गये ।

यह भी पढ़ें 👉  नक्सलियों ने कांग्रेस के नेता को परिवार के सामने उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

उत्तराखंड…हादसा : गदेरे में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत

गोविंद का कहना है कि वह हमलावरों में से मनीष सैनी ,ललित मोहन नेगी उर्फ टीटू नेगी ,नीरज सम्भल , गुंजन गंगवार आदि को जानता है तथा अन्य लोगो को देखकर पहचान लेगा । हमले में नीरज को गम्भीर चोटें आयी है,अभी वह हास्पीटल में भर्ती है। अब गोविंद ने हमलावरों व हरीश बृजवासी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचा नशे की गोलियों का सप्लायर, टेपेंटाडोल की प्रतिबंधित छह सौ गोलियां और दस हजार की नकदी बरामद

ग्रह दशा … अब शुरू होगी शनि की उल्टी चाल, 13 जुलाई को मकर में प्रवेश करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *