उत्तराखंड… SSC MTS Exam : दीन दयाल बन कर पेपर दने पहुंचा आशुतोष, दोनों पकड़े गए

देहरादून। SSC MTS एग्जाम के दौरान देहरादून जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई दबोचा गया है। उसकी शिनाख्त असली आवेदक को भी परीक्षा केंद्र के बाहर गेट से पकड़ लिया गया। दोनों को डोईवाला पुलिस के हवाले कर दिया गया। परीक्षा केंद्र प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार की तहरीर पर दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड…लव आजकल : रांग काल से शुरू हुआ प्रेम होटल के कमरे में खत्म, अमन निकला जावेद मलिक, अब दे रहा जान से मारने की धमकी


दरअसल जिले के कई परीक्षा केंद्रों की भांति कुआंवाला के IDZ KUANWALA में भी यह परीक्षा तीन पालियों में होनी थी। कल सुह की पाली में अभ्यर्थियों की चैकिंग व उनके दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा था।

हल्द्वानी…क्रिकेट प्रतियोगिता: एफटीआई ने शीशमहल क्लब को किया पराजित, मुख्य अतिथि हृदयेश कुमार ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

इसी दौरान दीन दयाल मीना नामक अभ्यर्थी का फोटो परीक्षा देने बैठे युवक से न मिलने पर उसके हस्ताक्षरों का मिलान कराया तो पता चला कि उसके हस्ताक्षर भी नहीं मिल रहे हैं। इस पर संदेह होने पर दससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि वह असली परीक्षार्थी नहीं है। बलिक उसका नाम आशुतोष रंजन है। वह बिहार के मालदा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

नालागढ़… बिग ब्रेकिंग:नशे की ओवर डोज से 27 बर्षीय युवक की मौत,चीट्टे ने बुझा दिया इकलौता चिराग, टूटी बुढ़ापे की लाठी

जबकि असली आवेदक दीन दयाल मीना परीक्षा केंद्र के गेट पर ही बैठा है। इस पर जांच अधिकारी स्वरूप सिंह और रोहित ठाकुर गेट पर गए और कुछ ही देर में दीन दयाल मीना उनके शिकंजे में फंस गया। आशुतोष के पास से दीन दयाल का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व फोटो प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पत्रकार की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या

हल्द्वानी…लोजी: मकान मालिक गए थे पहाड़, बंद घर को खंगाल गए चोर, सोने के लाखों के जेवरात व सामान किया पार

परीक्षा केंद्र प्रभारी व उनकी टीम ने दोनों को डोईवाला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आज उन्हें अदालत में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *