उत्तराखंड…कोरोना : आज मिले 118 नए केस, दून—हरिद्वार और नैनीताल रहे टॉप थ्री, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी दो—दो केस, एम्स में एक ने तोड़ा दम
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का चौथी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है। आज सूबे में 118 नए मरीज तो मिले ही इस महामारी ने एक मरीज की जान भी ले ली।
देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना के सर्वाधिक केस सामने आए हैं। आज 53 मरीजों की स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी हुई। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 577 हो गई है।
हिमाचल…मानसून : भारी बारिश से अटल टनल में भरा पानी, कई मकान व गोशालाएं क्षतिग्रस्त, 27 सड़कें ठप
आज प्रदेश की राजधानी में आज 79 नए मामले सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार में 15 और नैनीताल जिले में 13 नए ममले सामने आए हैं। इसकेअलावा उत्तरकाशी में 3, और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी और उधमसिंह नगर में दो—दो मामले सामने आए हैं।
उधर एम्स ऋषिकेश में आज एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है। इस तरह एक जनवरी 2022 से अब तक कोरोना के कारण उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 284 हो गई है।