बद्दी…ब्रेकिंग:कुंजाहल नदी में बही स्वारियों से भरी अल्टो कार
5 लोगों की बाल-बाल बची हादसे में जान
बद्दी। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत भटोली कला पंचायत के कुंजाहल में एक अल्टो कार के नदी में बहने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि कुंजाहल नदी में पुल ना होने के चलते आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं जैसे ही अल्टो कार सवार नदी के पास पहुंचा तो नदी में पानी भारी मात्रा में आ रखा था तो चालक ने सोचा कि वह अपनी गाड़ी को दूसरी पर ले जाएगा लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा तो कार नदी में आई तेज बहाव में बह गई,
आपको बता दें कि कार में 5 लोग सवार थे और जैसे ही कार नदी में बही तो आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर जेसीबी मशीनें मंगवा कर रिस्कयु किया और लोगों की जान बचाई गई.अगर स्थानीय लोग आसपास नहीं होते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और 5 लोगों की हादसे में जान जा सकती थी।
आपको बता दें कि कुंजाहल नदी में पुल ना होने के चलते आई बरसात में इस तरह के हादसे आम सी बात है और कई लोग इस नदी में अपनी जान भी गवां चुके हैं। स्थानीय लोगों की माने तो आजादी के 75 वर्ष भी चुके हैं लेकिन आज भी कुंजाहल नदी पर पुल ना होने के कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है और अपने घरों को आने जाने के लिए घंटों नदी के बहाव को कम होने का इंतजार करना पड़ता है लोगों ने सरकार व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डबलमेंट अथॉरिटी के 1 किलोमीटर के दायरे में यह नदी आती है लेकिन आज तक किसी भी सरकार व प्रशासनिक अधिकारी ने इस नदी पर पुल लगाने की पहल नहीं की है। और जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है।
स्थानीय लोगों में पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों ने सरकार व प्रशासन से जल्द नदी पर पुल लगवाने की मांग उठाई है ताकि आगे से ऐसे कोई हाथ से सामने ना आ सके।