उत्तराखंड… चेन स्‍नेचर मिले नहीं तो दून पुलिस ने सहयोगी बता दो को किया गिरफ्तार

देहरादून। सिटी और देहात में हुई छह चेन स्नेचिंग में बावरिया गैंग का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गैंग को पनाह दी थी।। एक आरोपी सोनू गैंग के सदस्यों को लेकर हरिद्वार ऑटो से आया था।


एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी सोनिया विहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली और गुलशन पुत्र सुभाष निवासी विरालियन थाना झिंझाना यूपी हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली केा गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली…ब्रेकिंग : जस्टिस धूलिया और परदीवाला बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, जारी हुई अधिसूचना

इसके अलावा दून में चेन स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले आरोपी जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ़ शामली उत्तर प्रदेश, कान्हा उर्फ कन्हैया और बिल्लू निवासीगण झिंझाना को नामजद कर दिया है।

सितारगंज…नशे में आबकारी विभाग : शिकायत के लिए दे दिया महाराष्ट्र की महिला का नंबर, इंस्पेक्टर फोन उठाते नहीं

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। मालूम हो कि आरोपियों ने 28 अप्रैल को डोईवाला, रायपुर, कैंट, पटेलनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। पिछले दिनों शहर में ताबड़तोड़ चेन लूट की घटनायें हुयी और इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए राज्‍य के पुलिस प्रमुख ने एसएसपी देहरादून को जमकर लताड़ लगाई और मामलों का खुलासा करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

हल्द्वानी…गुस्सा : यूथ कांग्रेस ने फूंका मोदी सरकार का पुतला, WHO की इस रिपोर्ट को पढ़कर चढ़ा युवा कांग्रेसियों का पारा

इस पर पुलिस हरकत में आयी और पुलिस ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। पुलिस चेन लूट करने वालों को तो पकड़ नहीं सकी लेकिन चेन लूट करने वालों को सहयोग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस बड़े काम को मीडिया के सामने बताने के लिए पुलिस के बड़े कप्‍तान व छोटे कप्‍तान ने राजधानी में बाकायदा प्रेस कान्‍फ्रेस की और मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *