हल्द्वानी… ब्रेकिंग: वनभूलपुरा के निजी स्कूल प्रबंधक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, स्कूल से थाने तक हो हल्ला
हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में गुरुवार को एक छात्रा के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप था कि स्कूल का प्रबंधक उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता है। हंगामे की सूचना पर पहुंची वनभूलपुरा थाना पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। वहीं स्कूल प्रबंधक की मानें तो छात्रा के परिजनों ने फीस जमा नहीं की है, इसलिए अब गलत आरोप लगाकर बचना चाह रहे हैं।
पुलिस के अनुसार छात्रा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक छात्रा पर बुरी नजर रखता है और पढ़ाने के बहाने छेड़छाड़ करता है। इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो वह गुरुवार को स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही वनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। छात्रा के परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जबकि स्कूल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है।
उसका कहना है कि छात्रा ने लंबे समय से स्कूल फीस जमा नहीं की है। इस पर प्रबंधक ने छात्रा से फीस जमा करने और परिजनों को स्कूल में लाने की बात कही। लेकिन उन पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा दिया गया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया।
एसओ नीरज भाकुनी ने बताया दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।
यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ
हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी उप कारागार के कर्मचारियों पर गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज, काशीपुर के देवर— भाभी भी फंसे, जेल में बंदी की मौत का है मामला
उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में मिले 183 नए केस, दून और नैनीताल फिर टॉप पर, अल्मोड़ा में 7 नए केसों ने बढ़ाई चिंता
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : वर्कशाप लाइन के अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम की टेड़ी नजर, ठेले वालों पर नहर में गंदगी डालने और वर्कशाप वालों पर सड़क घेरने का मामला
हल्द्वानी…अब बद्रीपुरा में मकान मालिक ने पकड़ा घर से सामान चुरा कर भाग रहा चोर, किया पुलिस के हवाले
उत्तराखंड… साध्वी प्राची को मिला धमकी भरा पत्र, सीएम को भेजेंगी सूचना