हल्द्वानी…सफलता: पांच लाख की अवैध सागौन की लकड़ी बरामद, पिकअप जब्त, चालक फरार
हल्द्वानी। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टीम ने एक वाहन को 18 सागौन के गिल्टों के साथ जब्त किया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाखड़ा रेंज के रेंजर यूसी आर्या ने बताया कि शनिवार सुबह तड़के एक पिकअप वाहन रामपुर रोड बेलबाबा से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था। संदिग्ध हालात में आ रहे इस पिकअप को रोक कर तलाशी ली गई तो इसमें करीब 18 मोटे गिल्टे सागौन के बरामद हुए।
वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लकड़ी की कीमत करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।
वन विभाग की टीम में वन दरोगा, नवीन रैक्वाल, आनंद पंत, फारेस्ट गार्ड संदीप व वाहन चालक कन्नू पंत शामिल रहे।
कुमाऊं…ब्रेकिंग न्यूज: सरकारी फाॅरेसिंक एक्सपर्टस को मारने की साजिश, पानी की बोतल में मिला दिया पारा, केस दर्ज
सितारगंज …ब्रेकिंग न्यूज: विजिलैंस की टीम ने दबोचा रिश्वतखोर कानूनगो, दाखिल खारिज की एवज में मांग रहा था 9 हजार
हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज: ब्लाॅक चाौराहे की वाइन शाप में आधा घंटे में दो बार हमला, दुकान स्वामी के भाई का सिर फोड़ा, 50 हजार की रंगदारी मांगी, एक हमलावर पकड़ा गया