ये क्या… गिट्टी चोरी के मामले में योगी के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान दोषी करार, पेशी में पहुंचे लेकिन कुछ देर में हो गए गायब मंत्री जी

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को कानपुर की एसीएमएम तृतीय कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। उनके खिलाफ गिट्टी चोरी का मामला कोर्ट में विचाराधीन था। शनिवार को कोर्ट में बहस के समय मंत्री राकेश सचान पेशी पर पहुंचे थे लेकिन फैसला आने से पहले वह कोर्ट से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


कानपुर के किदवई नगर निवासी यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान के खिलाफ रेलवे की ठेकेदारी के दौरान गिट्टी चोरी होने पर आईपीसी की धारा 389 और 411 में मुकदमा दर्ज किया गया था। चोरी गई गिट्टी की बरामदगी भी हो गई थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन था।

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सपा छोडक़र राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सपा.बसपा के बीच गठबंधन हुआ थाए जिसमे फतेहपुर लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थीए जिस कारण वह नाराज थे। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की थी लेकिन कोई ठोस अश्वासन नहीं मिला था। इसकी वजह से सपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए थे। राकेश सचान की पहचान कुर्मी नेता के तौर पर है। भाजपा ने राकेश सचान को कुर्मी बहुल इलाके भोगनीपुर से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत भी हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *