हिमाचल…कोरोना : ओमिक्रोन के 5 नए संक्रमितों समेत कुल 3084 नए रोगी मिले, पांच की मौत

शिमला। हिमाचल में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। इस दौरान ओमिक्रॉन वैरिएंट के 5 नए केस के साथ कुल 3084 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। तीसरी लहर में पहली बार इतने अधिक लोग एक साथ संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। राज्य में अब तक कोरोना से 3885 लोगों की मौत हो गई है।

सितारगंज…अपराध : पुलिस ने कार चालक को सात लाख 40 हजार की नकदी के साथ किया गिरफ्तार, यहां का है रहने वाला

मंगलवार शाम सात बजे तक 15770 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13639 हो गई है। शिमला की 73 वर्षीय और 38वर्षीय महिला, ऊना की 65 वर्षीय व सोलन की 82 साल की महिला तथा मंडी के 68 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है।

लखनऊ…राजनीति : मुलायम सिंह यादव की बहू चली भाजपा में शामिल होने

पिछले 24 घंटों में शिमला में 644, कांगड़ा में 594, सोलन में 461, मंडी में 437, हमीरपुर में 264, ऊना में 163, सिरमौर में 137, बिलासपुर में 135, कुल्लू में 126,चंबा में 80,किन्नौर में 34 व लाहौल स्पीति में 9 कोरोना संक्रमित पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *