हल्द्वानी… बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षक संगठन नाराज
हल्द्वानी। शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगाए जाने से उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नाराज है। संगठन के जिला महामंत्री डिगर सिंह पडियार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शासनादेश एवं शिक्षा मंत्री के निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में जिले के शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाया जा रहा है। साथ ही शिक्षकों को व्यक्तिगत फोन कर तहसील में बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक
उन्होंने शासनादेश के क्रम में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। कहना है कि बीते दो साल कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। अब बीएलओ ड्यूटी लगाई जा रही है। ऐसे में फिर पढ़ाई प्रभावित होगी।