हल्द्वानी…निर्माणाधीन मकान परिसर में मजदूर का शव मिलने के मामले में मकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज
हल्द्वानी। लालकुआं थाना क्षेत्र के मोटाहल्दू के नजदीक बकुलिया गांव में निर्माणाधीन मकान के परिसर में मृत मिले मजदूर के पांच माह पौराने मामले में अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना इसी वर्ष 13 मार्च की है। लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तब पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के भिलायिया निवासी प्रताप सिंह मोटाहल्दू बकुलिया में गोपाल सिंह रैकूनी के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। प्रताप के पिता खुशीराम में अदालत में दी गई शिकायत में कहा है के 13 मार्च को उसे गोपाल सिंह में फोन करके बताया था कि प्रताप की तबीयत बहुत खराब है इस पर लगभग 3 घंटे में वे बहेड़ी से मोटहल्दु पहुंच गए जहां उन्हें निर्माणाधीन मकान के परिसर में उनके बेटे का सब पड़ा हुआ मिला पूछताछ में गोपाल सिंह ने बताया था कि लगभग 10 फीट की ऊंचाई से गिरकर प्रताप की मौत हो गई ।
उसका आरोप है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रताप की मौत गले और सिर पर चोट लगने के कारण होने बताई गई इसके बाद उन्होंने जब पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की उसके बाद खुशीराम अदालत की शरण में गए और अदालत के आदेश के बाद अब पूरे 5 महीने बाद लाल कुआं पुलिस ने मकान स्वामी प्रताप सिंह रागनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।