हरियाणा—पंजाब…रेड : सीएम चन्नी के रिश्तेदार के ठिकानों ईडी की रेड, अवैध खनन पर कार्रवाई

चंडीगढ़। अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने हरियाणा के पंचकूला में रेड की है। मोहाली में CM चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार के यहां रेड हुई है। जिसे ही पंजाब में अवैध रेत खनन का सरगना बताया जा रहा है। यह अलग बात है कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


वहीं चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई को लेकर पंजाब का राजनीतिक माहौल गर्माना तय है। कांग्रेस जहां इसे अभी से भाजपा की पॉलिसी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करार दे रही है। वहीं आप का कहना है कि वह पहले से ही कहते रहे कि सीएम के क्षेत्र में ही अवैध रेत खनन हो रहा है।

हादसा…बेकाबू बाइक खाई में गिरी, 2 की मौत, 1 घायल

पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था। जिसमें बाकी धाराओं के साथ 420 भी लगी थी। उसी के आधार पर इस केस को ED ने टेकओवर कर लिया। शुरूआत में इसमें कुदरतजीत नाम के आरोपी का नाम सामने आया था। उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि इसके मुख्य सूत्रधार भूपिंदर हनी हैं। इसके बाद ED भूपिंदर हनी तक पहुंची। जो मोहाली के सेक्टर 70 के होमलैंड सोसाइटी में रहते हैं। यह भूपिंदर हनी ही पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी का करीबी रिश्तेदार हैं। उन्हें सीएम चन्नी की साली का बेटा बताया जा रहा हैै।

पंजाब में अवैध रेत खनन बड़ा चुनावी मुद्दा है

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो डीडीहाट को बनाएंगे जिला : हरदा

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ की छत पर चढ़े आंदोलनकारी छात्र, पेट्रोल की केन व माचिस साथ ले गए, आत्मदाह की दी धमकी

ED इस बात की जांच कर रही है कि भूपिंदर हनी के अवैध रेत माइनिंग में क्या सीएम चन्नी के प्रभाव का इस्तेमाल किया गया। क्या सीएम चन्नी के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रेत खनन का काम किया गया। इस मामले में अवैध रेत खनन के जरिए करोड़ों की कमाई का शक है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल राजनीति : कंगना बोलीं- एक शहजादा दिल्ली में दूसरा हिमाचल में, विक्रमादित्य का वादा - 800 करोड़ से मंडी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी
आप नेता राघव चड्‌ढा ने कहा था कि सीएम के विस क्षेत्र में अवैध खनन हो रही है

बद्दी…फार्मा:प्रदेश के 7 दवाओं के सैंपल हुए फेल,बाजार से पूरा बैच हटाने के कर दिए है आदेश जारी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

सीएम चरणजीत चन्नी को लेकर रेत खनन का मामला पहले भी उठ चुका है। पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने यह मामला उठाया था। उस वक्त चरणजीत चन्नी पंजाब की CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे। हालांकि चन्नी ने उस वक्त ही इन आरोपों को झूठा करार दिया था। चन्नी ने गुरुद्वारा साहिब जाकर कसम खाने तक की बात कह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *