हल्द्वानी… पुलिस ने चोरी के 24 घंटों के भीतर कर दिया बीस लाख की चोरी का खुलासा, चोर गिरफ्तार, सामान व नकदी बरामद

हल्द्वानी। बीती रात्रि रामनगर क्षेत्रांर्तगत बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी करने वाले चोर को रामनगर पुलिस ने महज 24 घंटो के भीतर की पकड़ लिया।

उसके हवाले से चोरी किए गए बीस लाख रूपये के गहने बरामद कर लिए गए हैं। चोर के पास से चार सोने के कंगन, एक सोने की गले की चेन, एक जोड़ी कानों के सोने के टाप्स, एक जोड़ी सोने के झुमके, सोेने की 8 अदद अंगुठिंया, सोने की 12 12 नोज रिंग, चांदी का एक ब्रेस लेट, चांदी की दो जोड़ी पांजेब,चांदी की चार अंगुठियां, एक जोड़ी छोटी पाजेब, तीन लेपटॉप, 2 घ़डी, 3 मोबाईल टच स्कीन तथा 3 मोबाईल किपै, 3 तांबे के गिलास 1 पीतल का मग्गा, 1 ताबे का कटोरा,एक 4 जी वारलैस राउटर के अलावा 1, 74000 लाख रुपये नगद बरामद कर लिया गया है।

इस तरह कुल बीस लाख की चेारी का पुलिस की तत्परता से खुलासा ही नहीं हुआ बल्कि चोर व चोरी गया सामान भी बरामद हो गया। गिरफ्तार चोर का नाम निसार उर्फ नीशु बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

वह ऊँट पड़ाव खताड़ी रामनगर का रहने वाला है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा, एसआई तारा सिहं राणा, महिला हेड कास्अेबल, अन्जू जेठी, सिपाही गगन भण्डारी,संजय सिंह, मो. राशिद आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *