हल्द्वानी…भवाली में होटल-रिजॉर्ट में चेकिंग कर 6 कमरे किए सील

हल्द्वानी। जिला प्रशासन पुलिस टीम ने भवाली में देर शाम रामगढ़ रोड स्थित होटल-रिजॉर्ट में चेकिंग की। कर्मचारियों का सत्यापन और पंजीकरण चेक किया गया।

कर्मचारियों के सत्यापन में लापरवाही व अन्य अनियमितताएं मिलने पर दो प्रॉपर्टी के छह कमरे सील कर तीन लोगों पर 30 हजार का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना पंजीकरण के चल रिजॉर्ट और होटलों की चेकिंग की। एसडीएम ने बताया कि लगातार होटल रिजॉर्ट में चेकिंग की जा रही है।

होटलों का पंजीकरण, सीसीटीवी, एफएस आई प्रमाणित नहीं होने पर सील करने की काईवाई की जा रही है। श्यामखेत में बिना पंजीकरण के 6 कमरे सील किए गए हैं। इसमें डार्क क्लाउड प्रापर्टी में 2 कमरे सील कर 10 हजार का चालान किया गया।

जबकि जमीनी इन प्रापर्टी के 4 कमरे सील किए गए। उन्होंने बताया कि साथ ही होटलों में काम कर रही महिलाओं को भी पुलिस जागरूक कर रही है। कारोबारियों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

टीम में कोतवाल उमेश कुमार मलिक, तहसीलदार नवाजिश ख़ालिफ, पटवारी अमित शाह, ईओ संजय कुमार, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल, एएसआई प्रकाश नारायण, पंकज पांडे, सुषमा नेगी व नरेंद सिंह रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : शिमला-मटौर फोरलेन प्रभावित एवं विस्थापित संघर्ष समिति ने निकाली रोष रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *