हिमाचल ब्रेकिंग : धर्मशाला के भाजपा विधायक पत्नी से करते हैं मारपीट, रद्द हो विधानसभा की सदस्यता — जैनब चंदेल

धर्मशाला। धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नेहरिया पर लगाये गए पत्नी द्वारा मारपीट के आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है। प्रदेश महिला कांग्रेस ने विधायक की पत्नी का समर्थन करते हुए मामले में विधायक की सदस्यता को रद्द करने और घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। महिला कांग्रेस ने सरकार पर विधायक को बचाने के भी आरोप लगाए हैं।

हिमाचल ब्रेकिंग : ज्वालामुखी के मौजगिरी तालाब में डूबने से युवक की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा, मामला दर्ज

प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है, लेकिन दूसरी तरफ इनके विधायकों बेटियों पर अत्याचार कर रहे उन्हें जानवरों की तरह पीटते हैं। जब एक विधायक का आचरण इस तरह का होगा तो समाज मे उसका संदेश जाएगा। जब एक उच्च पद पर बैठी महिला की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही है तो एक गरीब की बेटी के साथ इस तरह की घटना होगी तो उसकी कंहा सुनवाई होगी। सरकार ने अगर विधायक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं कि तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।महिला के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डबल मंडी के दिन बढ़े मटर के दाम, आया 2रुपए का उछाल, करसोग के मटर की बढ़ी डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *