कालाढूंगी : हल्द्वानी से द्वाराहाट के लिए निकले सरकारी चावल के 15 कुंतल का रास्ते में ही हो गया सौदा, पर पुलिस ने ऐसे पकड़ लिया
हल्द्वानी।कालाढूंगी की बैलपड़ाव चौकी की पुलिस ने आरएफसी गोदाम से द्वाराहाटा के गोदाम के लिए निकले चावल के अवैध व्यापार का खुलासा किया है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच में बताया है कि 15 कुंतल 17 किलो 600 ग्राम चावल पहाड़ के लिए रवाना किए गए चावलों में से निकाल कर एक व्यक्ति को चालाकों द्वारा बेच दिया गया। रवि सनवाल की तहरीर प कालाढूंगी पुलिस ने चालकों व चावलके साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल को एक अक्टूबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बैल पड़ाव चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिरूट ने फोन पर बताया कि पुलसि को एक वाहन से सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबधित चावल की एक खेप मिली है। रवि सनवाल ने इस सूचनापर कार्रवाई करते हुए रामनगर के पूर्ति निरीक्षक दीप बेलवाल को जानकारी देकर मौके पर बुलाया और स्वयं भ्ज्ञी बैलपड़ाव पहुंच गए। बैलपडाव चौकी पहुंचने पर पुलिस द्वारा सीज वाहन सं UK 04 CB 0110 का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण कर वाहन के पिछले भाग में कुछ कट्टो में चावल हाथ से सिलाई कर रखा गया था। प्रथम दृष्टया जांच में यह चावल सार्वजिनक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाला कामन चावल दिखरहा था। वाहन के साथ पकड़े गए मो. फईम ऊँट पडाव, इण्डेन गैस, गौदाम के सामने रामनगर ने स्वीकार किया कि उक्त चावल ( कॉमन ) उसका है और उसनेयह चावल आर0एफ0सी0 गोदाम हल्द्वानी से30 अगस्त को द्वाराहाट को लोड किये गये ट्रको के ड्राईवरो से खरीदा है । पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह चावल ट्रक चालक सुन्दर उर्फ सुरेन्द्र, पूरन , ललित राम, पप्पू व गुमान सिंह से खरीदा गया है । गाडी में लदे उक्त चावल के कट्टो के कोई वैध दस्तावेज दिखाने में फईम के पास नहीं थे।
दी गई तहरीर में बताया गया है कि आगे की पूछताछ में रेल शीर्ष हल्द्वानी में कार्यरत अल्मोडा के पूर्ति निरीक्षक सुबोध त्रिपाठी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त वाहन चालको द्वारा 30 अक्टूबर राजकीय खाद्य भण्डार द्वाराहाट हेतु ट्रको में चावल भरा गया है ।
जिसकी पुष्टि खाद्यान्न निरीक्षक रा0खा0 भण्डार द्वाराहाट आलोक गंगोला ने भी की। गंगोला ने बताया कि रेल शीर्ष हल्द्वानी से वाहन चालक ललित राम वाहन संख्या UK 01 CA 0455, सुरेन्द्र वाहन सं0 UK 04 CB 5500 एंव पूरन वाहन सं- UK 04 CB 5005 के माध्यम से चावल गोदाम में प्राप्त हुआ है। परन्तु गोदाम में मजदूरों की उचित व्यवस्था न होने के कारण तोल किये बिना ही वाहनो को अनलोड किया गया है ।
फिलहाल खाद्य निरीक्षकों ने बरामद चावल को विपणन निरीक्षक / गोदाम प्रभारी आमडण्डा गोदाम रामनगर शशिकान्त छिमवाल के सुपुर्द कर दिया है। कुल 22कट्टों में 15कुंतल 17 किलो और 6सौ ग्राम चावल बरामद किया गया है। खाद्य आपूर्ति निरीक्षकों की तहरीर पर कालाढूंगी पुलिस ने सरकारी चावलों के अवैध व्यापार के इसमामले में रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।