हल्द्वानी…तो यह थी भास्कर पांडे की हत्या की वजह,जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हल्द्वानी। नैनीताल जिले की रामनगर तहसील की खताड़ी चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में युवक की उसके ही दोस्तों ने गला घोंटकर हत्या निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम को हत्यारोपियों ने वीडियो भी बनाया। आज देर सायं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। हत्या के 24 घंटों के भीतर मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है। जिन चार लोगों को पुलिस ने भास्कर पांडे नामक युवक की हत्याके आरोप में गिरफ्तार किया है उनमें से एक शिक्षा विभाग का क्लर्क है। शराब पार्टी उसके ही सरकारी आवास पर हुई थी। यहीं भास्कर बिजली के तार से गला दबा कर हत्या की गई थी।
पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्रा के मुताबिक सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे (26) पुत्र स्व. मोहन चंद्र पांडे आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट का काम करता था। सोमवार सुबह करीब दस बजे उसका शव खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में मिला। यह आवास मूलत: पिथौरागढ़ के नैनीभनार विण निवासी और फिलवक्त खंड शिक्षा कार्यालय रामनगर में कार्यरत क्लर्क अवधेश सिंह जीना का है। जीना लाश मिलने के समय वहीं था। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल करते हुए अपने बाकी साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए।
पुलिस ने उससे मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाही करते हुए रविवार की रात अवधेश के घर पार्टी करने वाले 19 से 21 वर्ष आयु वर्ग के हर्षित, कौशल चिलवाल और अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के अनुसार रविवार की देर रात भास्कर पांडे भी उनके साथ पार्टी में शामिल था। दो युवकों ने बीयर और बाकी ने शराब पी थी। पहले वे दो सौ रुपये का मटन खरीद कर लाए थे। लेकिन बाद में और शराब के साथ वे बना बनाया चिकन भी खरीद कर लाए थे। इस दौरान भास्कर और अवधेश में किसी बात पर बहस और मारपीट हो गई ,जिसमें भास्कर चोटिल हो गया।
ज्यादा नशा होने पर तीनों ने अवधेश के घर पर उसे सुला दिया और बाइक से चले गए। तीनों के जाने के बाद अवधेश ने उन्हें फोन करके बुलाया कि जल्दी आओ नहीं तो भास्कर उसे मार देगा। तीनों वापस आए और अवधेश के साथ मिलकर भास्कर को पीटने लगे और बिजली के तार से भास्कर का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद हर्षित, अभिजीत और कौशल मृत पड़े भास्कर का फोन लेकर बाइक से चले गए और उन्होंने फोन को पीरूमदारा क्षेत्र की एक गूल में फेंक दिया। वे फिर अवधेश के कमरे पर लौटे और यह देखने के बाद कि भास्कर मर गया है वे वापसलौट गए। अवधेश दूसरे कमरे में जाकर सो गया। भास्कर के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तार मय एक्सटेनशन बोर्ड, बेल्ट, आरी, खून से सना गद्दा, तकिया,बीयर व शराब की खाली बोतलें बरामद की हैं।