हल्द्वानी…गुस्सा : हैड़ाखान — रौसिल मार्ग एक माह बाद भी जस की तस, गुस्से में ग्रामीण, ब्लॉक प्रमुख से मिले

हल्द्वानी। हैड़ाखान —रोसिल मार्ग पर निर्माण कार्य में हो रही देरी से ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर हैड़ाखान—रोसिल क्षेत्र के लोगों ने भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट से मुलाकात की।


इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले न्याय पंचायत पिनरो व रानीबाग के लोगों के साथ भी ऐसा ही किया गया। जिसके तहत 3 माह तक प्रशासन के तुगलगी फरमान से रोड बंद कर दी फिर अचानक बिना कार्य किए रोड खोल दी गई। जिसके बाद 3 माह तक लोगों को 60 किलोमीटर घूम कर अपने उत्पाद को लेकर आना पड रहा था, जिससे किसानों की उत्पाद लागत काफी बढ़ गई थी।


और ठीक इसी तरह अब हैड़ाखान — रोसिल मार्ग भी आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। यहां सिर्फ एक पोकलैंड के सहारे पहाड़ को काटने का कार्य चल रहा है,उस पर भी मिट्टी डंपिंग ग्राउंड पर न ले जाकर बाजार में बेची जा रही हैं।


मामले में ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने कहा कि स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर दें यदि समय रहते कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो जल्द ही स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन शुरू करने को बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के लोगों के जीवन का अध्ययन कर  उन्हें बेहतर तरीके से जानने की है आवश्यकता- प्रो. शेखर पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *