अल्मोड़ा— ब्रेकिंग,, एक महिला की हत्या करने और दूसरी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा- जनपद के विकासखंड लंगड़ा के ग्राम अधूरा सिंगरौली निवासी व्यक्ति को पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या करने और मृतक महिला की बहू से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14.06.2023 को वादी भुवन राम पुत्र स्व0 धनी राम निवासी ग्राम धूरासंग्रोली पो0 चायखान थाना लमगडा जिला अल्मोडा द्वारा अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र स्व0 कुंवर राम निवासी ग्राम धूरासंग्रोली पो0 चायखान थाना लमगडा जिला अल्मोडा उम्र 36 वर्ष के विरुद्ध खुद के साथ तथा खुद की पत्नी ममता देवी के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने तथा वादी की माता श्रीमती माधवी देवी की दराती से हत्या करने के सम्बन्ध मे थाना हाजा मे FIR NO 20/2023 धारा 302/323/504/506 भादवि0 बनाम प्रकाश राम पंजीकृत कराया गया
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने व मुकदमे का अनावरण करने हेतु थाना लमगडा को आदेशित किया गया श् पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन मे थाना लमगडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतका माधवी देवी के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र स्व0 कुंवर राम निवासी ग्राम धूरासंग्रोली पो0 चायखान थाना लमगडा जिला अल्मोडा उम्र 36 वर्ष को दिनांक 14.06.2023 को समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त प्रकाश राम उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो दरातियां बरामद की गई ,अभियुक्त को आज माननीय़ न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ पर हत्या के सम्बन्ध मे यह बात सामने आयी कि कल दिनांक 14.06.2023 को अभियुक्त प्रकाश राम उपरोक्त अपनी पत्नी व माता के साथ लडाई झगडा व मारपीट मे उतारु था पडोसी होने के नाते वादी भुवन राम व उसकी पत्नी ममता देवी व माता माधवी देवी द्वारा अभियुक्त प्रकाश राम को अपनी पत्नी व माता के साथ मारपीट न करने के सम्बन्ध मे कहा गया जिससे उत्तेजित होकर अभियुक्त प्रकाश राम द्वारा वादी व उसकी के साथ मारपीट की गयी तथा उसकी माता श्रीमती माधवी देवी की दराती से हत्या कर दीl और घटना में प्रयुक्त दो दरिया भी बरामद की गई।