हिमाचल… #खेल_खिलाड़ी_का : प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची उत्‍तर प्रदेश की पूरी खो-खो टीम ने दी आत्‍महत्‍या की धमकी

ऊना । हिमाचल प्रदेश के ऊना में शनिवार को अंडर-14 राष्‍ट्रस्‍तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। लेकिन प्रतियोगिता के दौरान यहां एक बड़ा बवाल हो गया। यहां उत्‍तर प्रदेश से पहुंची टीम के खिलाडि़यों व कोच ने आत्‍महत्‍या करने की चेतावनी दे डाली। ऊना के इंदिरा मैदान में उस वक्त बबाल खड़ा हो गया जब अंडर-14 राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में पहुंची उत्तर प्रदेश टीम को भाग लेने देने से मना कर दिया गया।

उत्तराखंड … #ये क्या : जेल में बंद गबन आरोपी आईआईटी कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत


यह टीम कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति गुप्ता सहित आयोजकों से पूछने पहुंची तो उनसे पहले ही उत्तर प्रदेश की टीम के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने की बात बताई गई। पूरे मामले में कोच प्रीति गुप्ता ने करीब 22 खिलाड़ी बच्चों सहित आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दे डाली। प्रीति गुप्ता ने मंच पर खो-खो फेडरेशन के महासचिव एमएस त्यागी पर अभद्रता करने के आरोप जड़े हैं।
दूसरी ओर इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एमएस त्यागी ने उत्तर प्रदेश से ऊना पहुंची दूसरी टीम को सही दावेदार ठहराया है।

काशीपुर… #ठगी : अब साइबर ठगों ने सेना के हवलदार को बनाया निशाना, 56 हजार रूपये निकाले खाते से

जिसके लिए खो खो एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के मैनेजर पंकज कुमार द्विवेदी और कोच प्रीति गुप्ता ने बताया हमारे साथ गोरखपुर, बलिया, बस्ती अलग-अलग जिलों के करीब 22 बच्चे ऊना की राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र

दुनिया … #कोरोना कम बैक : चार दिनों में आठ देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, भारत में दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो कोरोना संक्रमितों में इसकी उपस्थित नहीं


इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश खो-खो संघ का चुनाव दिल्ली हाइकोर्ट के निर्देश पर रिटायर्ड जस्टिस डीपी सिंह ने करवाया था। इसके बाद लीगली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बाकायदा 25 हजार रुपये की फीस इंडिया खो-खो एसोसिएशन के पास जमा भी की। शुक्रवार शाम को आठ बजे वेऊना पहुंच गए थे। बच्चों ने भी रो-रोकर खेल प्रतियोगिता में भाग लेने की मांग की। अन्यथा कोच प्रीति सहित मैनेजर और अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन स्थल के बाहर ही आत्महत्या करने की चेतावनी दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : रश्मि हत्याकांड में पति के बाद ससुर भी गिरफ्तार

उत्तराखंड… #महिला क्रिकेट : आलराउंडर अंजू तोमर इंडिया बी महिला चैलेंजर वनडे ट्राफी के लिये बनी उप कप्तान


टीम के मैनेजर पंकज द्विवेदी ने बताया प्रतियोगिता के लिए उनकी टीम कानूनी रूप से वैध है। बच्चे पिछले कई माह से इसके लिए जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। ऊना में खो-खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रवेश के लिए जब राज्यपाल से मिलने की बात की गई तो बाहर से ही मना कर दिया गया। अब उनसे पत्र भेज टीम के पार्टिसिपेट करने की मांग की गई है।

काशीपुर… #हादसा : तनाव में रेलवे ट्रेक से गुजर रहा था व्यापारी, ट्रेन से कट कर मौत


भारतीय खो खो महासंघ के महासचिव एमएस त्यागी का कहना है उत्तर प्रदेश से पहुंची टीम को पूर्व में ही अमान्य करार दिया गया है। फिर भी इस प्रतियोगिता के पूर्व वहां एक सलेक्शन प्रक्रिया रखी गई थी। जिसमें उनके पदाधिकारियों को चयन के लिए आमंत्रित किया गया। लेकिन वह नहीं पहुंचे। अगर पूरे दस्तावेजों को वह पहले प्रस्तुत करते तो वह राष्ट्रीय खो-खो संघ के समक्ष उन दस्तावेजों को लाते। अब एकाएक आकर कोई भी कहे तो उसे भाग लेने कैसे दिया जा सकता है। अगर वह आत्महत्या की चेतावनी दे रहे हैं तो वह खुद गलत कर रहे हैं। कानूनन उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

उत्तराखंड … #कोरोना कम बैक : ओमिक्रॉन को लेकर एडवायजरी जारी, सभी सैंपल अनिवार्य रूप से दून मेडिकल लैब भेजे जाएं, विदेश से आने वालों की बारीकी से मानिटरिंग

हल्द्वानी… #राजनीति: इस बार नैनीताल जिले की तमाम सीटों पर निर्दलीय कसेंगे भाजपा कांग्रेस और आप की नकेल, इन सीटों पर लड़ सकते हैं निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *