ब्रेकिंग न्यूज : पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कार में सवार हरदा

बाजपुर। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का बाजपुर में एक्सीडेंट हो गया। यह घटना देर रात की है। उन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें प्राथमक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। हादसे में हरीश रातव को तो ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन उनका फार्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कांग्रेसजनों को पूर्व सीएम के एक्सीडेंट की सूचना मिली तो वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े। हादसा कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी फार्च्यूनर कार से बाजपुर से ​गुजर रहे थे कि अचानक उनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में कार के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है। हरीश रावत उस सम कार में ही थे। उनके कार चालक को भी हल्की चोटें आई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमकि उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।


फिलवक्त सीओ बाजपुर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *