मल्ला महल में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक और  होमोपेथिक स्वास्थ्य शिविर 

अल्मोड़ा। आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा जनपद अल्मोड़ा में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक और  होमोपेथिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लोगों को  आयुर्वेदिक और आयुर्वेदिक इलाज की जानकारी दी जा रही है। साथ ही शिबिर में आने वाली रोगियों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक  डॉक्टर द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है।

जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ बिना ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में लगभग सभी रोगों का इलाज किया जाता है यह सरल और सस्ता इलाज है इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है बच्चे से लेकर गर्भवती महिला और बुजुर्ग तक इस चिकित्सा पद्धति से बिना कोई साइड इफेक्ट से इलाज करा सकते हैं।

वही आयुषकामी शिविर के नोडल अधिकारी डाक्टर ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति हमारी प्राचीन पद्धति है इसमें लगभग  सभी रोगों का इलाज सरल तरीके से किया जाता है उन्होंने कहा कि केवल दवाओं के माध्यम से ही नहीं बल्कि अन्य विधाओं से भी किसमें मर्म चिकित्सा शोधन चिकित्सा पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से भी  इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में 31 वेलनस सेंटर संचालित की जा रहे हैं जिनमें सभी में यह पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में  स्वस्थ मनुष्य को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है इसकी ओर ध्यान दिया जाता है वही अगर किसी रोग से ग्रसित व्यक्ति की बात करें तो इस पद्धति में उस रोगी को उस रोग से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाया  जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

इस पद्धति से किए जाने वाले उपचार के बाद रोग जड़ से समाप्त हो जाता है। इस पद्धति के माध्यम से उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता वही एलोपैथिक दवाइयों की बात करें तो कई ऐसी दवाइयां हैं जिनके साइड इफेक्ट बाद मैं देखने को मिलते हैं। डॉ तिवारी ने कहा कि एलोपैथिक चिकित्सा को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन यह चिकित्सा पद्धति एक सुरक्षित पद्धति मानी जाती है। डॉ तिवारी ने कहा कि इस पद्धति में मनुष्य को के संपूर्ण उपचार की बात की जाती है जिसमें मोनी saga खानपान रहन-सहन व्यायाम आधी सभी प्रकार से मनुष्य को स्वस्थ रखने के तौर तरीकों को भी बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *