हिमाचल ब्रेकिंग : नालागढ़ के पलासड़ा गांव में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र 576 बीघा से ज्यादा जमीन करवाई गई उद्योग विभाग के नाम, बनेगा दवाइयों का साल्ट

नालागढ़। हिमाचल के सोलन की नालागढ़ तहसील के पलासड़ा में सरकार का नया औद्योगिक क्षेत्र बने जा रहा है। यहां पर 576 बीघा 12 विस्वा जमीन उद्योग विभाग के नाम कर दी है। जमीन नाम होते ही यहां पर बड़े-बड़े औद्योगिक घराने आने शुरू हो गए हैं।

नालागढ़ के पलासड़ा में एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट (एपीआई) उद्योग स्थापित होगा। इस उद्योग के स्थापित होने के बाद दवाइयों का सॉल्ट चीन नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश में ही तैयार हो सकेगा। यह देश का पहला एपीआई उद्योग होगा। गुजरात के उद्योगपति ने जमीन के लिए आवेदन किया था, जिस पर उद्योग विभाग ने उन्हें 342 बीघा जमीन की प्रोविजनल अलाटमेंट कर दी है। 850 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

हम नहीं सुधरेंगे, दहेज में बीस लाख व कार की मांग पूरी न हुई तो एक बच्चे के पिता ने मायके में काशीपुर आई बीवी से कह दिया तलाक…तलाक…तलाक


देश का यह पहला उद्योग होगा, जिसमें एंटीबायोटिक दवाइयों का सॉल्ट तैयार होगा और प्रदेश का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। अभी तक दवा उद्योग के लिए कच्चा माल चीन से आता था, लेकिन अब यहां पर एपीआई उद्योग खुलने से जहां बीबीएन के दवा निर्माताओं को सीधा लाभ होगा, वहीं देश के अन्य दवा निर्माता कंपनियों को भी बाहर से कच्चा माल नहीं मंगवाना पड़ेगा।

खुशखबरी: 18 अगस्त से 9 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे हल्द्वानी के निजी स्कूलों कक्षाओं के दरवाजे

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग: एचआरटीसी की बस दुर्घटना ग्रस्त


नालागढ़ के तहसीलदार रिश्व शर्मा ने बताया की नालागढ़ के पलासड़ा में सरकार ने नया औद्योगिक क्षेत्र खोला है। यहां पर 576 बीघा 12 विस्वा जमीन उद्योग विभाग के नाम कर दी है। जमीन नाम होते ही यहां पर बड़े-बड़े औद्योगिक घराने आने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : रश्मि हत्याकांड में पति के बाद ससुर भी गिरफ्तार

ब्रेकिंग उत्तराखंड : बहू, उसके भाई—बाप व यूपी पुलिस के दरोगा के उत्पीड़न से तंग बुजुर्ग ने फांसी पर लटक कर दे दी जान

बद्दी एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब है। पूरे प्रदेश में 750 फार्मा इकाइयां हैं, जिन्हें कच्चा माल दूसरे देशों से मंगवाना पड़ रहा है। अगर यहां पर दवा कंपनियों के लिए कच्चे माल का उद्योग खुल जाता है, तो एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब बद्दी की दवा कंपनियों को सबसे फायदा होगा। देश की 30 फीसदी दवाओं का उत्पादन हिमाचल प्रदेश में होता है।
नालागढ़ में इस उद्योग को लगाने के स्थानीय लोगो ने फैसले का स्वागत किया है और लोगो को रोजगार मिलने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *