ब्रेकिंग – भाजपा ने की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने नई दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर से नामों का ऐलान किया है। इसमें भाजपा ने 34 केंद्रीय मंत्रियों को उतारा है। सूची में 28 महिला उम्मीदवार, 47 युवा, 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 ओबीसी उम्मीदवार शामिल हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश से 51, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, उत्तराखंड से 03,असम से 11, झारखण्ड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से 2, अरुणाचल प्रदेश से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान-निकोबार से 1 और दमन और दीव से 1 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है।
वही हाईप्रोफाइल सीटों मैं वाराणसी- नरेंद्र मोदी,लखनऊ- राजनाथ सिंह,गांधीनगर- अमित शाह,विदिशा- शिवराज सिंह चौहान ,गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया,मथुरा- हेमा मालिनी को उतारा है ।
इससे साथ ही उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट में से तीन लोकसभा सीट में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। अब केवल दो सीटों पर प्रत्याशी का एलान करना बाकी रह गया है।