बिलासपुर न्यूज: पश्चिम बंगाल में महिलाओं का उत्पीडन करने वालों पर हो कार्रवाई
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर में मंगलवार को बिलासपुर में मंगलवार से सतलुज सेवा ट्रस्ट ने पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति तथा जनजाति की महिलाओं पर हो रहे उत्पीडन पर अविलंब कार्यवाही कर दोषियों तथा दोषियों को संरक्षण प्रदान करने वालों के विरुद्ध एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
यहां पर राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रतिनिधि मंडल में शामिल सतलुज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन सिंह, कोषाध्यक्ष तरुण टाडू , अनिल ,मितिल, मुनीश संजय, रजनीश, भारती टाडू, ईशान्या ,विमला,रूपा, धुनी पंचायत प्रधान ममता धीमान, ओयल पंचायत प्रधान दिनेश,अधिवक्ता मनीष चंदेल, गुरविंदर सिंह, पवन चंदेल, भूपेंद्र ठाकुर, मदन, नंदलाल,मुकेश ,राजकुमार, इंदर सिंह डोगरा ,देवराज शर्मा ,सुरेश चौधरी, कश्मीर सिंह,नित्यानंद व राजेश महाजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शाहजहां शेख व उसके गुंडों द्धारा संदेश खाली द्वीप 24 परगना के सुंदरवन में एससी व एसटी वर्ग की जमीनों पर जबरन कब्जा कर उनके साथ अमानवीय अत्याचार किए हैं।
बहुमूल्य संपदा चोरी की है। लेकिन इस मामले पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने न तो कोई एफआइआर दर्ज की गई है और न ही कार्रवाई की गई है। इन घटनाओं पर कोलकता हाई कोर्ट व राष्टीय राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भी रोष व्यक्त कर चुका है।
उन्होने राष्ट्रपति से इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय राष्ट्रीय जांच दल गठित करने व टीएमसी नेता शाहजहां शेख व उसके गुंडों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमें दर्ज करने की मांग की है।