अल्मोड़ा…आरटीआई में भी गुमराह कर रहा एसएस जीना विश्वविद्यालय प्रबंधन : एनएसयूआई

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में हुए कथित नियुक्ति के मामले में विश्व विद्यालय पर आरटीआई के माध्यम से भी सही जानकारी न देने का आरोप लगा है।


एनएसयूआई अब इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। एनएसयूआई नेता गोपाल भट्ट ने बताया कि आज उनकी इस मामले में प्रथम अपलीय अधिकारी के समक्ष सुनवाई थी। लेकिन ऐन वक्त पर बिना किसी विशेष कारण बताए इस ​सुनवाई को ​स्थगित कर दिया गया।

उन्हें कल व्हाट्सअप के माध्यम से यह जानकारी दी गई। उनका कहना है कि इससे साफ पता चलता है कि विश्व विद्यालय इस मामले में टाल मटोल करना चाह रहा है। वे इसको लेकर उत्तराखंड सूचना आयोग में अपील करेगे।

गोपाल भट्ट ने कहा कि कुलपति भंडारी द्वारा सिर्फ अपने लोगों को बैक डोर इंट्री देने के अलावा कोई कार्य नहीं किया विश्वविद्यालय हित में विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न गड़बड़ियों को लेकर राज्यपाल को विभिन्न जिलों से ज्ञापन भी दिया गया है। वे इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। भ्रष्टाचार व गड़बड़ियों को लेकर जल्दी मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे।


उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में अनेक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाते नहीं हैं। वे क्लास में नहीं जाते हैं बल्कि राजनीतिक क्लास चला रहे होते हैं। उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे; उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां हैंद। छात्रों व विश्वविद्यालय के पैसों की जो खुली लूट चल रही है। यह सभी मामले सही सूचना प्राप्त होने पर सार्वजनिक किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम


उन्होंने कहा कि लंबे छात्र संघर्ष के बाद सरकार को मजबूर किया हैं अब जाके भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में आ पाई है। जल्दी ही भारतीय राष्ट्रीय संगठन पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशियों का चयन करेंगी और दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *