हल्द्वानी…जागरूक नागरिक ने फर्ज निभाया, जिम्मेदार अधिकारी ने निभाई जिम्मेदारी, टाल दिया गया बड़ा हादसा

हल्द्वानी। व्हिसल ब्लोअर्स की राजनीति में ही नहीं हमारे समाज को भी आवश्यकता है जो जनहित में एक चेतावनी की सीटी बजाकर सोए हुए समाज अफसरों और जिम्मेदार लोगों को जगा सके। व्यापारी मटर गली के व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली ने भी पिछले कुछ दिन पहले हल्द्वानी में खतरे की एक सीटी बजाई थी नतीजा यह निकला कि संबधित विभाग जागा और अब एक बड़े संभावित हादसे को टाल दिया गया है।

नैनीताल रोड पर तिरंगा पार्क से कुछ दूरी पर सड़क किनारे हाईटेंशन लाइन के पोल के जमीन का हिस्सा कई दिनों से पूरी तरह से जंग खाकर गल गया था। जिसके बाद खतरे का सबब बना यह पोल पूरी तरह से हवा में झूलने को तैयार था।

पहले इस हाल में था बिजली का पोल

ऐसा नहीं है कि हादसे का सबब बने इस विद्युत पोल पर आते जाते तथाकथित समाजसेवियों की नजर न पड़ी हो लेकिन किसी ने भी इस जानलेवा विद्युत पोल को तवज्जो नहीं दी। शनिवार देर शाम व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली वॉक के दौरान जब नैनीताल रोड से गुजर रहे थे तब उनकी निगाह यकायक हादसे का सबब बने इस बिजली के पोल पर पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

व्यापारी नेता ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों की आंखें खोलने के लिए हादसे का सबब बने विद्युत पोल का वीडियो बनाया। व्यापारी नेता दलजीत सिंह दल्ली ने बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से मामले की शिकायत देर रात करीब 11:15 बजे की थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू
खंभा बदलने के कार्य में जुटे विद्युत कर्मी

व्यापारी नेता दलजीत सिंह की शिकायत के बाद नैनीताल रोड पर नए विद्युत पोल को लगाने की कवायद शुरू हो गई। जिसके बाद रविवार सुबह करीब 10:30 बजे से विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल शिफ्ट करने की कवायद में जुट गए। अब विद्युत पोल को मजबूती के साथ खड़ा कर दिया गया है।

दल्ली ने बताया कि 440 वोल्ट की इस हाई-टेंशन लाइट के खंभे को जो पिछले कई दिनों से बहुत खतरनाक हालात में था,रात को अचानक चलते समय लगभग 9:45 के आस-पास रात को मेरी नजर इस जरजर हालत के खंबे पर पड़ी जिसका उन्होंने तत्काल ही एक वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

लगभग 11:15 पर मैंने विद्युत विभाग के उच्च-अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी वीडियो को भेज कर जनहित में निवेदन किया। उच्चाधिकारी द्वारा कुछ समय बाद ही लगभग 11:45 पर उनके मोबाइल पर इसे तुरंत ठीक करने के आदेश देने की सूचना दी गई।

सुबह के लगभग 10:30 के आस पास उनके पास दो उच्च-अधिकारियों का व्हाट्सएप संदेश आया कि कार्य शुरू कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि इसके बाद पोल को बदल दिया गया। दल्ली ने खुशी जताते हुए कहा कि आज भी जनहित की परवाह करने वाले अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *