ब्रेकिंग हिमाचल : सिरमौर जिले के पच्छाद क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी अशोक कपूर बने Dream11 में करोड़पति
सोलन। सिरमौर जिले की पच्छाद तहसील के शामपुर गांव निवासी अशोक कपूर को ड्रीम 11 ने रविवार करोड़पति बना दिया। उन्होंने रविवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और गुजरात टाइगर लॉयन्स के बीच हुए मैच में टीम बनाई थी। उनकी बनाई टीम ने मैच में 850 अंक जुटाए और अशोक कपूर के नाम एक करोड़ का इनाम निकल गया।
सुबह तक उनके खाते में यह धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी। कपूर का शामपुर गांव सिरमौर की बजगा पंचायत के अतंरगत आता है, शिमला—सोलन—सिरमौर सीट के सांसद सुरेश कश्यप भी इसी पंचायत के रहने वाले हैं।
बता दें कि 32 वर्षीय अशोक कपूर पेशे से ट्रक ड्राइवर है । पिछले कुछ समय से dream11 पर ऑनलाइन टीम लगाते रहे हैं ।
रविवार को भी उन्होंने 59 रुपए वाली गेम लगाई थी । इसमें उनके कैप्टन वाई जैक ने 100 रन बनाएं जिसने उन्हें अंक तालिका में आगे धकेल दिया।
अशोक कपूर को जब इस मैच को लाइव देख रहे थे, इसी दौरान उन्हें पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना रह रहा। अशोक कपूर के बड़े भाई शशि, छोटे भाई सुनील, ऋषि और ऋतिक ने भी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
लोगों को जब इस बात का पता चला अशोक को बधाई देने वालों का तांता लग गया और हर कोई इस उपलब्धि पर खुश है। बता दें कि अशोक कपूर सिरमौर जिला की बजगा पंचायत से संबंध रखते हैं इसी पंचायत से वर्तमान में सांसद सुरेश कश्यप भी है। अशोक के पिछले दो तीन सालों के भीतर अपने माता पिता को खो चुके हैं।