हल्द्वानी ब्रेकिंग : साथी के साथ कार से लौट रहे थे पुलिस के दरोगा, सूर्यानाला में बहने लगी कार, फिर क्या हुआ….

हल्द्वानी। सितारगंज से हल्द्वानी आ रहे पुलिस के एक दरोगा व उनके साथी को साक्षात मौत के दर्शन हो गए। दरअसल चोरगलिया क्षेत्र में बहने सूर्यानाला में अचानक पानी बढ़ जाने से दरोगा की कार उसमें बह गई। उस वक्त दरोगा व उनका एक परिचित कार के अंदर थे। जब कार चालक के नियंत्रण से बिल्कुल बाहर हो गई तो जान बचाने के लिए दरोगा के साथी ने अंदर से कार का शीशा तोड़ दिया अैर दोनों जैसे तैसे खिड़की के रास्ते कार से बाहर निकल गए। इसके बाद कार नाले के बहाव के साथ बहमती चली गई। आज सूर्या नाले में घटना स्थल से तकरीबन एक किमी आगे से कार को बरामद किया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में तैनात दरोगा तारा सिंह राणा शुक्रवार देर रात अपने रिश्तेदार के यहां से सितारगंज से हल्द्वानी लौट रहे थे। कार में उनका एक साथी और बैठा था। नाले में पानी कम होने के चलते कार को सड़क पार करने की कोशिश की तभी नाले में अचानक ज्यादा पानी आ जाने से दरोगा की मारुति सुजुकी कार यूके-04/टी-2300 बहने लगी। कार को पानी में उतराते देख दरोगा के साथ ने अंदर से कार की खिड़की का शीशा तोड़ दिया। इसी रास्ते दोनों कार से बाहर निकल गए। आज सुबह कार सूर्यानाला में तकरीबन एक किमी दूर मिली।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *